Showing posts with label Food. Show all posts
Showing posts with label Food. Show all posts

Thursday 25 March 2021

इस होली मावा गुझिया नहीं मेहमानों को बनाकर खिलाएं आलू गुझिया, बेहद टेस्टी है ये Recipe

 

Aloo Gujiya Recipe: रंगों का त्योहार होली बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में लोगों ने घर आने वाले मेहमान और परिजनों के स्वागत के लिए अलग-अलग डिश का मेन्यू तैयार कर रखा होगा। होली के फूड मेन्यू में एक चीज जरूर शामिल होती है और वो है गुझिया। लेकिन हर साल की तरह अगर आप भी मीठी गुझिया खाते-खाते बोर हो गए हैं तो इस साल ट्राई करें आलू गुझिया। यह स्नैक्स रेसिपी आपके त्यौहार का मजा दोगुना कर देगी।  

आलू गुझिया बनाने के लिए आवश्यक सामग्री -
-मैदा- 4  कटोरी
- बड़े आलू-4
- लाल मिर्च पाउडर- 1 /2 चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- अमचूर पाउडर -1/2 चम्मच
- गरम मसाला-1 चम्मच
- तेल-आवश्यकतानुसार
- जीरा-1/2 चम्मच 

आलू गुझिया बनाने का तरीका - आलू गुझिया बनाने के लिए सबसे पहले मैदा में नमक और आवश्यकतानुसार  तेल डाल कर अच्छी तरह से गूंथ लें। मैदा को अच्छी तरह से हाथ से मसलते हुए थोड़ा गुनगुना पानी डालकर गूथें। इस डो को कॉटन के हल्के गीले कपड़े से ढककर रख दें। आलू को छोटे छोटे आकार में काट लें फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। तेल में जीरा,नमक लाल मिर्च, अमचूर पाउडर डालें और उसमें कटे हुए आलू डालें।  

ऊपर से गर्म मसाला डालें और ढककर पकने दें। आलू पकने पर गैस बंद करें और भरावन को ठंडा होने दें।आलू के ठंडा होने पर मैदा की एक लोई लेकर पूड़ी के आकार में बेल लें। इस लोई में आलू का मिश्रण भरें और पूड़ी के किनारे थोड़ा पानी लगाकर गुजिया का आकर देते हुए बंद कर दें। एक-एक करके सारी गुजिया तैयार करें। एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और सारी गुजिया को सुनहरा होने तक तलें। हरी चटनी, चाय व  सॉस के साथ गरमा -गरम सर्व करें। 

होली पार्टी के लिए घर में 10 मिनट में बनाएं ये टेस्‍टी स्‍नैक्‍स, जानें आसान रेसिपीज

आटे के लिए गेहूं का आटा- 1 कटोरी पानी- जरूरत अनुसार देसी घी या रिफाइंड ऑयल- 2 बड़े चम्मच दूध- 1/2 कप स्टफिंग के लिए गुड़- 1 कप (कद्दूकस किया हुआ) चिरौंजी- 1 बड़ा चम्मच बादाम- 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा) रंगों का त्यौहार होली बस आने ही वाला है। होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग रंगों के साथ तरह-तरह की मिठाईयां और स्‍नैक्‍स का भी पूरा लुफ्त लेते हैं। कई महिलाएं इस दिन के लिए तरह-तरह की डिशेस और स्‍नैक्‍स बनाना चाहती हैं। लेकिन अक्‍सर इस दुविधा में रहती हैं कि क्‍या स्‍पेशल बनाया जाए। इसलिए आज हम 3 ऐसे स्नैक्स के बारे में बताएंगे जो होली की शान को बढ़ाएंगे।  


इन रेसिपीज को आप मेहमानों के सामने परोस कर खूब तारीफे बटोर सकती हैं और इन्हें बनाने में आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है और बेहद कम समय में आसानी से तैयार कर सकती हैं। साथ ही इन स्‍नैक्‍स रेसिपीज की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसके बारे में हमें व्हिस्कएफ़ेयर की फाउंडर नेहा माथुर बता रही हैं तो चलिए इन 3 रेसिपीज के बारे में जानते हैं।

 

बफैलो कर्लीफ्लावर बाइट्स

सामग्री 

  • फूलगोभी- 1 बड़ी 
  • ऑल प्ररपेस आटा- 3 बड़े चम्‍मच 
  • कॉर्नफ्लोर- 2 बडे़ चम्‍मच 
  • दूध- ½ कप
  • लहसुन पाउडर- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • नमक और काली मिर्च 

सॉस के लिए 

  • मक्खन (पिघला हुआ)- ½ कप 
  • हॉट सॉस- ½ कप
  • सफेद सिरका- 2 बड़े चम्मच
  • वर्सेस्टरशायर सॉस- 
  • 1 बड़ा चम्मच 
  • गार्लिक सॉस- ¼ छोटा चम्मच

रेसिपी

  • बेंकिग शीट में पार्चमेंट पेपर का इस्‍तेमाल करें। 
  • ओवन को 400 डिग्री F (200 डिग्री C) में प्रीहीट करें। 
  • फिर एक बाउल में ऑलपर्पस आटा, कॉर्नफ्लोर, दूध, लहसुन पाउडर, नमक और काली मिर्च को डालकर मिक्‍स करें। 
  • अब इसमें गोभी के बड़े कटे टुकडों को डालें और मिश्रण के साथ अच्छी तरह से कोट करें।
  • एक ट्रे पर इसे सिंगल लाइन में रखें।
  • 20-25 मिनट के लिए तब तक बेक करें जब तक वह गोल्‍डन ब्राउन न हो जाए।
  • एक बाउल में सॉस के लिए तैयार सामग्री रखें।
  • जब फूलगोभी गोल्‍डन ब्राउन हो जाए तो उन्हें शीट से हटा दें और सॉस और कोट में अच्छी तरह से मिलाएं।
  • बेकिंग ट्रे पर इसे फैलाएं और समान रूप से इस पर स्प्रेड को फैलाएं।
  • 15-20 मिनट के लिए फिर से बेक करें। 
  • बेकिंग के आखिरी 5 मिनट में आप फ्लोरल्स को गर्म कर सकती हैं। ऐसे करने से यह सुपर क्रिस्पी बनते हैं।
  • चटनी के साथ इसे गर्म-गर्म सर्व करें।

वेज कटलेट

सामग्री 

  • वेजिटेबल ऑयल- 1 बड़ा चम्मच
  • प्‍याज- 1/2 कप  (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक- 1 छोटा चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • गाजर- 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • बीन्स- 1/2 कप  (बारीक कटी हुई)
  • कॉर्न- 1/4 कप (उबली हुई)
  • मटर- 1/4 कप (उबली हुई)
  • हरी मिर्च- 2 छोटे चम्मच (बारीक कटी हुई)
  • नमक- स्‍वादानुसार 
  • चाट मसाला- 2 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
  • पनीर- 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • आलू- 1 कप (उबला और मसला हुआ)
  • ताजा धनिया- 2 बड़ा चम्मच(कटा हुआ)
  • ताजा पुदीना- 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
  • ब्रेड क्रम्ब्स- 1/2 कप

कोटिंग के लिए

  • ऑल पर्पस फ्लोर- 1/2 कप
  • नमक- 1/2 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर- 1/4 चम्‍मच 
  • ब्रेड क्रम्ब्स- 1 और 1/2 कप
  • तेल- तलने के लिए

रेसिपी

  • एक पैन में तेल गरम करें।
  • प्याज और अदरक डालें और 2-3 मिनट तक भूनें।
  • इसमें कॉर्न, गाजर, गोभी, बीन्स, मटर और हरी मिर्च डालें और 2-3 मिनट के लिए पकाएं।
  • अब नमक, चाट मसाला, गरम मसाला और काली मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • पैन को गैस से हटा दें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • इसमें पनीर, आलू, धनिया, पुदीना, नींबू का रस और ब्रेड क्रम्ब्स डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • फिर एक बाउल में ऑलपर्पस फ्लोर, नमक, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें।
  • वेजी मिश्रण से छोटी पैटीज लें और उन्हें आटे के घोल में डुबोएं।
  • ब्रेडक्रंब के साथ कोट करें। 
  • तेल में गोल्‍डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  • इसे चटनी के साथ गर्म-गर्मा ही सर्व करें।

बटाटा वड़ा

सामग्री 

स्‍टफिंग के लिए 

  • वेजिटेबल ऑयल- 2 बड़े चम्‍मच 
  • हींग- 1/4 चम्‍मच 
  • धनिया के बीज का पाउडर- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • जीरा- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • काजू- 1 बड़ा चम्‍मच (कटा हुआ) 
  • किशमिश- 1 बड़ा चम्‍मच (कटा हुआ) 
  • हरी मिर्च- 2 चम्‍मच (कटी हुई) 
  • धनिया की पत्तियां- 2 बड़े चम्‍मच (कटी हुई) 
  • आलू- 2 कप उबले हुए 
  • नमक- स्‍वादानुसार 
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच 
  • अनारदाना पाउडर (वैकल्पिक)- 1 छोटा चम्मच 
  • अमचूर- 1/2 चम्मच 
  • काली मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच 
  • गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्मच 
  • भुना जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच 
  • ऑयल- तलने के लिए 

बैटर के लिए 

  • बेसन- 1 कप 
  • कॉर्न स्‍टार्च- 1/2 कप 
  • अजवाइन- 1 छोटा चम्‍मच 
  • नमक- 1 छोटा चम्‍मच 
  • वेजिटेबल ऑयल- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • हल्दी पाउडर- 1/2 चम्‍मच 
  • बेकिंग सोडा- 2 चुटकी

 

रेसिपी

स्‍टफिंग के लिए 

  • एक कड़ाही में वेजिटेबल ऑयल गर्म करें।
  • तेल गर्म होने पर, हींग, धनिया के बीज और जीरा डालें और उन्हें कुछ सेकंड चटकने दें।
  • काजू और किशमिश डालकर ब्राउन होने तक भूनें।
  • हरी मिर्च, धनिया, उबले आलू, नमक, लाल मिर्च पाउडर, आम पाउडर, अनारदाना, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर डालें और सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं।
  • मीडियम आंच पर 4-5 मिनट के लिए पकाएं।
  • पैन को हीट से हटा दें और फीलिंग को पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • छोटी बाउल्‍स बनाएं और उन्‍हें स्‍टफिंग के लिए एक तरफ रख दें।

बैटर के लिए

  • सभी चीजों को एक बाउल में मिलाएं। 
  • बैटर बनाने के लिए थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाएं।

तलने के लिए

  • एक पैन में तेल को गर्म करें। 
  • भरी हुई बॉल्‍स को बैटर में डीप करके गर्म तेल में डालें।
  • बोंडा को थोड़ा ब्राउन होने तक मीडियम हाई हीट पर बोंडा में फ्राई करें।
  • इसे एक प्लेट पर रखें।
  • बोंडा को दूसरी बार तेज़ हीट पर तब तक तलें जब तक वे अच्छी तरह से ब्राउन और क्रिस्‍पी न हो जाएं।
  • गर्म-गर्मा सर्व करें। 

इन 3 रेसिपीज को आप भी होली के लिए घर पर बना सकती हैं। इस तरह की और रेसिपीज जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

 

सोंठ (पाउडर)- 1/2 चम्मच सूखा नारियल- 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ) काजू- 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा) रिफायंड ऑयल- तलने के लिए विधि - इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में आटा, दूध और घी मिक्स करें। - इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें। - फिर अलग बाउल में गुड़, किशमिश, सोंठ, चिरौंजी, सूखा नारियल, काजू, बादाम डालकर मिक्स करें। - इसके बाद अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें। - फिर इसमें गुड़ की स्टफिंग भरकर गुजिया का आकार देकर मोड़ें। - इसके बाद पानी से इसके कोणों को चिपकाएं। - अब कड़ाही में तेल गर्म करके धीमी आंच में गुजिया फ्राई कर लें।

https://www.haribhoomi.com/lifestyle/food/holi-2021-food-ideas-gujiya-easy-recipe-in-hindi-kshd-371027

होली पर खाने हैं सॉफ्ट-सॉफ्ट दही भल्ले तो ट्राई करें ये रेसिपी, स्वाद होगा ऐसा हर कोई हो जाएगा खुश

होली का त्योहार हो और घर पर दही भल्ले ना बनें ऐसा कैसे हो सकता है। जिस तरह से होली के त्योहार में गुझिया का स्वाद चार चांद लगाता है तो वहीं दही भल्ले भी इसकी रौनक बढ़ा देते हैं। जानिए दही भल्ले ही आसान सी रेसिपी... 

होली का त्योहार हो और घर पर दही भल्ले ना बनें ऐसा कैसे हो सकता है। जिस तरह से होली के त्योहार में गुझिया का स्वाद चार चांद लगाता है तो वहीं दही भल्ले भी इसकी रौनक बढ़ा देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि खाने से कैसी रौनक। तो आप ये जान लीजिए कि बिना पकवानों के कोई भी त्योहार अधूरा ही माना जाता है। घर पर तरह तरह के पकवान बनते हैं तो जाहिर सी बात है सभी बिजी भी रहते होंगे...तभी पता चलता है कि त्याहोर आने वाला है। अगर आप दही भल्ले बनाने की परफेक्ट रेसिपी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। जानिए दही भल्ले ही आसान सी रेसिपी.

दही भल्ले के लिए जरूरी चीजें

  • उड़द की दाल छिलके वाली पानी में करीब 4 से 5 घंटे भीगी हुई
  • हरी मिर्च महीन कटी हुई
  • गाढ़ा दही 
  • नमक स्वादानुसार
  • भुना जीरा पाउडर 
  • काला नमक
  • लाल मिर्च पाउडर 
  • हींग

दही भल्ले बनाने की विधि-  सबसे पहले भीगी हुई उरद की दाल को अच्छे से पानी से धो लें। दाल को पानी में भिगाने की वजह से उसका छिलका उतर जाएगा। जब आप पानी से दाल को धोएंगे तो छिलका और दाल दोनों अलग अलग हो जाएंगे। छिलके को फेंक दें और दाल को मिक्सी के जार में डाल दें। अब दाल को मिक्सी के जार को बंद करके पीस लें। इस बात का ध्यान रखें दाल को बहुत ज्यादा महीन ना पीसे। दाल को थोड़ा दरबरा ही रखें।

जब दाल पिस जाए तो उसे एक बर्तन में निकाल लें। अब इसमें स्वादानुसार नमक, दाल जितनी ली है उसके हिसाब से हींग, महीन कटी हरी मिर्च डालें। अब दाल को हाथ से अच्छे से करीब 5 मिनट तक फेटें। इसके बाद कड़ाही को धीमी आंच पर रखें और उसमें सरसों का तेल डालें। जब तेल गरम हो जाए तो दाल के पेस्ट को थोड़ा-थोड़ा लें और कड़ाही में डालें। दाल को कड़ाही में डालते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि वो गोल शेप में ही हों। दाल के भल्ले को हल्का ब्राउन होने तक भूनें और फिर प्लेट में निकाल लें। इसी तरह से सभी भल्ले बनाएं। आपके भल्ले तैयार हो गए हैं।

अब आप भल्ले के लिए दही को किस तरह बनाना है ये जानिए। दही को भल्ले में मिलाने के लिए सबसे पहले दही को अच्छी तरह से फेट लें। दही को इस तरह से फेटें कि वो ना तो ज्यादा गाढ़ा हो और ना ही ज्यादा पतला। जब भल्ले ठंडे हो जाएं तो उन्हें इसी दही में डुबोकर रख दें। जब भी आपको दही भल्ला किसी को सर्व करना हो तो दही से भल्ला कटोरी में निकालिए। उसमें थोड़ा दही भी रहने दीजिए। इसके ऊपर कली की खटाई की चटनी डालें। इसके बाद इसमें स्वादानुसार काला नमक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर थोड़ा सा और गॉर्निशिंग के लिए धनिया की पत्ती भी डाल सकते हैं। आपका दही भल्ला खाने के लिए एकदम तैयार है।

कली की खटाई की चटनी बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • कली की खटाई एक कप
  • गुड़ आधा कप
  • एक चम्मच सौंफ
  • आधा चम्मच कलौंजी
  • सरसों का तेल दो चम्मच

कली की खटाई की चटनी बनाने की विधि- कली की खटाई की चटनी के लिए सबसे पहले कली की खटाई लें और उसे गरम पानी में भिगो दें। अब जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी के जार में डालकर पीस लें। अब इस पल्प को आप छन्नी से छान लें। इसके बाद कड़ाही को धीमी आंच पर चढ़ाएं। अब इसमें दो चम्मच सरसों का तेल डालें। तेल के गरम होते ही इसमें एक चम्मच सौंफ और आधा चम्मच कलौंजी डालें। इसके बाद इसमें जो पल्प आपने कली की खटाई का छाना था वो डाल दें। कंछुली से चलाएं। एक खौल आने के बाद इसमें करीब आधा कप गुड़ थोड़ा सा मैश करके डालें और धीमी आंच पर इसे करीब 10 से 15 मिनट तक पकने दें। अगर आप चटनी में कलर लाना चाहते हैं तो आप बाजार से खाने वाला रंगीन कलर इसमें डाल सकते हैं। करीब 15 मिनट बाद आप गैस बंद कर दें। आपकी कली की खटाई की चटनी सर्व करने के लिए रेडी है।

होली पर घर पर बनाएं ये 3 तरह की ठंडाई

अगर आप होली पर घर पर ही बेहतरीन ठंडाई बनाना चाहती हैं तो क्यों न हम आपको 3 अलग-अलग फ्लेवर्स की ठंडाई की रेसिपी बताएं।


 होली आ गई है और इस मौके पर घरों में ठंडाई बनाने का दौर भी चल रहा होगा। ठंडाई पीना यकीनन बहुत ही अच्छा लगता है और ये होली के एक ट्रेडिशन से कम नहीं है। भांग हो या न हो, लेकिन ठंडाई हमें झूमने का मौका जरूर देती है। होली के मौके पर कोई भी कोल्ड ड्रिंक काम नहीं कर पाती जिस तरह से ठंडाई काम कर लेती है। पर ठंडाई का सिर्फ एक ही फ्लेवर क्यों घर पर रखा जाए? क्यों न अलग-अलग फ्लेवर की ठंडाई का मज़ा लिया जाए और इसका आनंद उठाने के लिए आप घर पर ही तैयारी कर लें। आप चाहें तो ठंडाई में भांग मिलाएं या फिर न मिलाएं, लेकिन ठंडाई के अलग-अलग फ्लेवर का आनंद आप जरूर उठा पाएंगे। तो आज हम आपको अलग-अलग फ्लेवर की ठंडाई के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको पसंद आएगी और साथ ही साथ इन्हें बनाना बहुत आसान भी होगा। तो चलिए जानते हैं 3 अलग फ्लेवर की ठंडाई के बारे में। 

1. बादाम फ्लेवर ठंडाई-

अक्सर बाज़ार में इसी फ्लेवर की ठंडाई मिलती है और आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं। 

सामग्री-

  • 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर
  • 2 चम्मच खसखस
  • 1 चम्मच सौंफ
  • 5-6 काली मिर्च
  • 3/4 चम्मच केसर
  • 1 चम्मच तरबूज़ या सूरजमुखी के रोस्टेड बीज
  • चुटकी भर जायफल
  • 4 कप बादाम दूध
  • शक्कर स्वाद के लिए

विधि-

  1. सबसे पहले सभी सूखे इंग्रीडियंट्स को लेकर उन्हें अच्छे से ग्राइंड कर लें। 
  2. आप चाहें तो ज्यादा इंग्रीडियंट्स लेकर उन्हें एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकते हैं। आपको बहुत अच्छा महीन पाउडर बनाना है। 
  3. अब शक्कर और कुछ केसर के स्ट्रैंड्स के साथ दूध को उबालें। 
  4. दूध को उबाल कर अच्छे से इसमें ठंडाई पाउडर मिलाएं। आप चाहें तो इसके बाद ठंडाई को छान भी सकते हैं ताकि स्मूथ मिक्सचर बने। 
  5. अब इसे 1-4 घंटे तक फ्रिज में रखें। 
  6. ये गार्निश के लिए तैयार है आप इसमें ऊपर से गुलाब शरबत या एसेंस भी डाल सकते हैं। 

2. अमरूद की ठंडाई

अमरूद का फ्लेवर यकीनन कई लोगों को काफी पसंद होता है तो ऐसे में क्यों न अमरूद की ठंडाई बनाई जाए।  

सामग्री- 

  • 1.5 कप दूध
  • 4 चम्मच सूखा ठंडाई मिक्सचर (ऊपर स्पाइस मिक्स जो हमने बनाया था।)
  • 1 पूरा पैक अमरूद का जूस या एसेंस
  • बर्फ 

विधि- 

  1. अगर आपने ठंडाई मिक्सर पहले से बनाकर रखा है या फिर आपने बाज़ार से उसे बुलवा लिया है तो ये बनाना काफी आसान होगा। 
  2. आप बस ठंडाई मिक्सचर, दूध, अमरूद के जूस को एक साथ ब्लेंड कर लें और इसमें थोड़े से आइसक्यूब्स भी डालें। 
  3. अगर आपने आइसक्यूब्स का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको इसे थोड़ी देर फ्रिज में रखना होगा। इसे ठंडा ही सर्व करें।

3. आइस टी ठंडाई- 

आपने अभी तक कई सारी ठंडाई के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आइस टी ठंडाई के बारे में जानती हैं? ये आपकी होली को एक नया ट्विस्ट देगी।  

सामग्री- 

  • 1/2 छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च
  • 1 टीबैग
  • 1/4 कप क्रश्ड बादाम
  • 2 चम्मच खस-खस
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ
  • 1/2 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
  • पिसी शक्कर
  • केसर के कुछ स्ट्रैंड्स 

विधि-  

  1. सबसे पहले गर्म पानी में टीबैग को हीट करें। 
  2. 1/4 कप बादम, खस-खस-, सौंफ, इलाइची को इस पानी में डालें।
  3. अब ऊपर से काली मिर्च और शक्कर को डालें।
  4. इसे ढेर सारी बर्फ के साथ फ्रिज में रखें और पीने से पहले छान लें।
  5. अब आप इसमें केसर के कुछ स्ट्रैंड्स डालें ताकि फ्लेवर और कलर दोनों आए।

टमाटर का ज्यादा सेवन करना सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें इसके साइड इफेक्ट

अधिकतर लोगों को टमाटर खाना पसंद होता है. कभी सलाद, कभी सब्जी, तो कभी टमाटर को चटनी बनाकर खाया जाता है. पूरे साल लोग टमाटर का सेवन करते हैं.


क्या आप भी टमाटर खाने के शौकीन हैं? अगर हां, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. अगर आप हर दिन टमाटर का सेवन करते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है. टमाटर का अत्यधिक इस्तेमाल आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है. आज आपको टमाटर से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि टमाटर का अत्यधिक इस्तेमाल आपको बीमार बना सकता है. इसके साइड इफेक्ट के बारे में जान लेते हैं.

टमाटर ज्यादा खाने से हो सकती हैं ये परेशानियां

अगर आप जरूरत से अधिक मात्रा में टमाटर खाते हैं तो यह पाचन संबंधी परेशानियों से लेकर किडनी की समस्याओं और डायरिया का कारण बन सकता है. इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

एलर्जी: जिन लोगों को एलर्जी की समस्या है, उन्हें टमाटर का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. कुछ लोगों को टमाटर से एलर्जी हो सकती है. टमाटर से एलर्जी वाले लोगों के गले में जलन, चेहरे पर सूजन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

जोड़ों का दर्द: ज्यादा टमाटर खाने से जोड़ों में दर्द और सूजन की परेशानी हो सकती है. ऐसे में जो लोग जोड़ों में दर्द से जूझ रहे हैं, उन्हें टमाटर खाने से बचना चाहिए. इसके अलावा जो लोग शरीर के दर्द से जूझ रहे हैं, उन्हें भी टमाटर कम खाने चाहिए.

किडनी की पथरी: आज के दौर में किडनी की पथरी की समस्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं कई रिसर्च में सामने आया है कि बहुत अधिक टमाटर खाने से शरीर में किडनी की पथरी बन सकती है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.